Featured post

Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update

Image
 Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update  मन सुन्दर सीरियल में अग्नि ने रचा एक और नाटक,दंगल टीवी के सीरियल मन सुंदर में अपकमिंग एपिसोड मे नए ट्विस्ट आने वाले है.क्योंकि अग्नि ने नाहर के सामने नया नाटक शुरू कर दिया है. इस सीरियल में अग्नि पूरे परिवार के सामने चोट लगने का नाटक करती है और उसके बाद पूरा परिवार उसकी देखभाल करने लगता है और कमरे में लेकर चले जाते है.उसके बाद नाहर रूही से कहता है की अच्छा हुआ अग्नि को कुछ नही हुआ है अगर उसे कुछ हो जाता तो में अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाता ऐसा कहकर नाहर वहा से चला जाता है लेकिन रूही को पता होता है की अग्नि झूठ बोल रही है तो वह सोचती है कि मुझे किसी भी तरह अग्नि का सच सबके सामने पाना पड़ेगा.और तभी वही पर उसे रुमाल नजर आता है.और वह देखती है की उस रुमाल पर लाल रंग लगा हुआ होता है.और वह वही रुमाल होता है जो अग्नि ने अपनी चोट पर लगाया था.अब इसके बाद रूही समझ जाती है की अग्नि चोट लगने का नाटक कर रही है.अब आखिर मे रूही किस तरीके से अग्नि का सच सामने लाएगी यह आनेवाले एपिसोड मे देखने को मिले...

Shravani Serial :- श्रवणी को मारी गोली

 Shravani Serial :- श्रवणी को मारी गोली











शेमारू उमंग के श्रवणी सीरियल मे बढ रही है श्रवणी के खिलाफ साजिशे और इन साजिशो में दादी ने एक और दाव खेल दिया है.इस सीरियल मे दादी श्रवणी की फोटो लेकर एक गुंडे के पास जाति है और उसे पैसे के बंडल के साथ श्रवणी का फोटो देती है और उसे मारने के लिए कहती है.वह गुंडा पैसो का बंडल और श्रवणी का फोटो लेकर श्रवणी को मारने के लिए बाजार पोहच जाता और बाजार में श्रवणी खरीदारी कर रही होती है.

और वह गुंडा श्रवणी पर बंदूक से निशाना लगाता है लेकिन श्रवणी को बचाने के लिए उस बाजार में शिवांश पोहच जाता है उसे वह गुंडा बंदूक के साथ नजर आते है और श्रवणी जोर से आवाज लगता है और श्रवणी की तरफ भाग कर जाता है.वह गुंडा बंदूक से गोली चला देता है और गोली चलने के बाद श्रवणी को वह गोली लगी है या फिर शिवांश को वह गोली लगी या दोनो बच गए या नही यह एपिसोड के बाद ही पता चलेगा ज्यादा खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे.



Comments

Popular posts from this blog

श्रद्धा आयेगी नए रूप में :- Kismat Ki Lakiron Se Serial

Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update

Shravani Serial :- शिवांश की नई चाल मे श्रवणी फस गई.