Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update

किस्मत की लकीरों से सीरियल मे श्रद्धा के ऊपर आ गया है बहुत बड़ा तूफान रागिनी ने अभय से ले लिया बदला और अभय के सर पर लोहे की रोड मारकर उसे बेहोश कर दिया था श्रद्धा ने जब अभय को हॉस्पिटल मे एडमिट किया उसवक्त डॉक्टर कहते है की अभय का बचना बहुत मुश्किल है.ऐसा सुनने के बाद श्रद्धा पूरी तरह से टूट जाती है और वह भगवान के सामने प्रार्थना करने लगती है तभी वहा पर एक साधु आते है और वह साधु कहते है की तुमे अपने पति की जान बचाने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ेगी क्या तुम यह कर पाओगी श्रद्धा साधु के काम के लिए हा कह देती है.
उसके बाद साधु कहते है की तुम्हे जलते कोयल पर नंगे पैर चलना पड़ेगा श्रद्धा किसी तरह उस कोयल पर चलने की शुरुवात करती है.और उस परीक्षा को भी पार कर लेती है.जैसे ही कोयल पर चलना श्रद्धा बंद कर देती है श्रद्धा को कॉल आता है की अभय की जान बच गई है.यह आप आनेवाले एपिसोड मे देखने वाले है ज्यादा खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े रहे.
Comments
Post a Comment