Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update

Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update मन सुन्दर सीरियल में अग्नि ने रचा एक और नाटक,दंगल टीवी के सीरियल मन सुंदर में अपकमिंग एपिसोड मे नए ट्विस्ट आने वाले है.क्योंकि अग्नि ने नाहर के सामने नया नाटक शुरू कर दिया है. इस सीरियल में अग्नि पूरे परिवार के सामने चोट लगने का नाटक करती है और उसके बाद पूरा परिवार उसकी देखभाल करने लगता है और कमरे में लेकर चले जाते है.उसके बाद नाहर रूही से कहता है की अच्छा हुआ अग्नि को कुछ नही हुआ है अगर उसे कुछ हो जाता तो में अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाता ऐसा कहकर नाहर वहा से चला जाता है लेकिन रूही को पता होता है की अग्नि झूठ बोल रही है तो वह सोचती है कि मुझे किसी भी तरह अग्नि का सच सबके सामने पाना पड़ेगा.और तभी वही पर उसे रुमाल नजर आता है.और वह देखती है की उस रुमाल पर लाल रंग लगा हुआ होता है.और वह वही रुमाल होता है जो अग्नि ने अपनी चोट पर लगाया था.अब इसके बाद रूही समझ जाती है की अग्नि चोट लगने का नाटक कर रही है.अब आखिर मे रूही किस तरीके से अग्नि का सच सामने लाएगी यह आनेवाले एपिसोड मे देखने को मिले...